Engineering College: इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने पर लगी रोक इस सत्र से होगी खत्म, एआईसीटीई ने की घोषणा

एआईसीटीई ने कहा कि तकनीकी कार्यक्रमों के लिए एआईसीटीई से मंजूरी लेने को इच्छुक वर्तमान संस्थानों को उनके सभी तकनीकी कार्यक्रमों के लिए मंजूरी लेनी होगी। कहा कि अगर यह पाया गया कि किसी संस्थान ने आंशिक मंजूरी ली है तब उन्हें दी गई मंजूरी वापस ले ली जायेगी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/sbK75T0

Comments