महिला सैनिकों को मिला दिवाली उपहार, सेना में सभी महिलाओं को एक समान अवकाश का अधिकार; रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी हुई सूचना

रक्षा मंत्रालय ने दिवाली के शुभ अवसर पर सेना में तैनात महिलाओं को उपहार देने की घोषणा की है। जिसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों में महिला सैनिकों नाविकों और वायु योद्धाओं के लिए उनके अधिकारी समकक्षों के बराबर मातृत्व बाल देखभाल और बाल गोद लेने की छुट्टियों के नियमों के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/oZjSxG9

Comments