उप राष्ट्रपति धनखड़ ने खरगे को पत्र लिखकर बातचीत के लिए किया आमंत्रित, बोले- इरादातन था सदन में व्यवधान
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फिर से पत्र लिखा है। उन्होंने संसद में व्यवधान और विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर बातचीत के लिए उन्हें अपने आवास पर क्रिसमस के दिन आमंत्रित किया है। उप राष्ट्रपति ने कहा कि सदन में व्यवधान इरादातन था और रणनीति के तहत था। इससे पहले खरगे ने धनखड़ को पत्र लिखकर सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया था।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/dVl8yC6
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/dVl8yC6
Comments
Post a Comment