PM मोदी आज करेंगे IIT सहित दर्जनों शिक्षण संस्थानों के नए परिसरों का उद्घाटन, स्कूली शिक्षा को भी कई बड़े तोहफे देंगे

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को जिन शैक्षणिक प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे उनमें आइआइएम जम्मू आइआइएम बोधगया और आइआइएम विशाखापत्तनम के परिसर भी शामिल है। इसके साथ ही वह कानपुर में बन कर तैयार इंडियन इंस्टीट्यूट आफ स्किल ट्रिपलआइटीडीएम कांचीपुरम देवप्रयाग ( उत्तराखंड) के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयों के भी स्थाई परिसरों का उद्घाटन करेंगे। पीएम इन मौके पर उच्च शिक्षा के साथ ही स्कूली शिक्षा को भी कई बड़े तोहफे देंगे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/n6obUmr

Comments