'सूचना तकनीकी के दौर में बदला लड़ाई का परिदृश्य बदला', NDA पासिंग आउट परेड में सेना प्रमुख ने और क्या कुछ कहा?

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने युद्ध की प्रकृति के तेजी से बदलने की व्याख्या करते हुए कहा कि अंतरिक्ष साइबर और सूचना तकनीकी के दौर में लड़ाई का परिदृश्य ही बदल गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के 61वें कोर्स में यह नए रंगरूट अगले साल तक कमिश्नड अफसर बन गए होंगे और युद्ध क्षेत्र की कमान संभालने को मिलेगा। एक सच्चे नेतृत्व को उदाहरण पेश करना चाहिए।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/LnBSKbH

Comments