धरती से 8.5KM ऊपर उड़ी मिग-29 की छतरी, - 40° सेल्सियस तापमान, शौर्य चक्र पाने वाले अमन सिंह ने कैसे सुरक्षित उतारा विमान?
फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमन सिंह हंस को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया है। जमीन से 8.5 किमी की ऊंचाई पर फाइटर प्लेन की छतरी उड़ने के बावजूद उन्होंने विमान को सुरक्षित उतारकर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। अमन अभ्यास गगन शक्ति-24 के तहत लंबी दूरी के फेरी मिशन पर निकले थे। अपनी सूझबूझ और अदम्य साहस के बल पर अमन ने विमान को पास के एयरबेस में सुरक्षित उतारा।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/KVB9q1R
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/KVB9q1R
Comments
Post a Comment