'AI मॉडल में चीन को जवाब देने की जल्दी नहीं', भारत करेगा दुनिया का नेतृत्व, STPI प्रमुख अरविंद कुमार ने और क्या कहा?

AI मॉडल में चीन को जवाब देने की कोई जल्दी नहीं है। भारत एआई के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करेगा। यह बात एसपीटीआई के महानिदेशक अरविंद कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि आईटी में उत्तर भारत का उभरना जरूरी है। कानपुर प्रयागराज शिमला दुर्ग में इसी साल सेंटर आफ एंटरप्रन्योरशिप खोले जाएंगे।एआई का मॉडल बनाने के लिए जिन तीन चीजों की सबसे पहले जरूरत है-डाटा मशीन और लाजिकल थि​किंग।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/Q3PKsih

Comments