चरवाहे करा रहे बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ, नकली ID से होता है सारा खेल; पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा

मुंबई पुलिस ने बोरीवली बजार से 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक इरासुल शेख और उसकी पत्नी 29 वर्षीय प्रिया शेख को भी हिरासत में लिया है। शेख स्क्रैप के कारोबार में शामिल था और मुंबई और पालघर जिलों में घूम-घूम कर स्क्रैप सामग्री खरीदता था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कुछ चरवाहे फर्जी पहचान पत्र देकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध सीमा पार कराने में मदद करते हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/UWSg7oC

Comments