17 किलो सोना चुराया, लेकिन नहीं छोड़ा एक भी सबूत... पुलिस ने इस तरह गिरोह को पकड़ा

कर्नाटक पुलिस ने दावणगेरे में हाई-प्रोफाइल न्यामती एसबीआई बैंक चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुए लगभग 13 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग पूरा चोरी किया गया सोना बरामद कर लिया है। दावणगेरे जिला पुलिस द्वारा पांच महीने की गहन जांच के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने बैंक से कुल 17 किलोग्राम सोना चुराया था लेकिन सबूत नहीं छोड़ा था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/CIacJGo

Comments