रिवर्स मोर्गेज बन सकता है पेंशन का बड़ा साधन, 2050 तक देश में होंगे 34 करोड़ बुजुर्ग

नेशनल हाउसिंग बैंक की रिपोर्ट के अनुसार रिवर्स मोर्गेज पेंशन का बड़ा साधन बन सकता है। साल 2050 तक देश में 34 करोड़ बुजुर्ग होंगे। फिलहाल बैंक इसे प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट में आरएएम या रैम को प्राथमिक उधार की श्रेणी में रखने के साथ इस लोन को लेने की न्यूनतम आयु सीमा को 60 से घटाकर 50 साल करने की सिफारिश की है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/TorV6kn

Comments