खरीफ फसल के लिए मिलता रहेगा सस्ता फर्टिलाइजर, 37 हजार करोड़ की सब्सिडी को हरी झंडी

सरकार ने खरीफ फसल के लिए फास्फेटिक और पोटासिक (पीएंडके) उर्वरकों पर 37216 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतों का असर किसानों पर नहीं पड़ेगा। सरकार 28 ग्रेड के उर्वरकों को सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराएगी जिससे किसानों को राहत मिलेगी। मोदी सरकार ने उर्वरक कंपनियों को भी अधिसूचित दरों पर सब्सिडी देने की योजना बनाई है।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/APl9DTE

Comments