दरबार में बैठकर टोपी बुनता था औरंगजेब... मुगल वंश के सबसे क्रूर शासक को क्यों पड़ी थी इसकी जरूरत?

मुगल साम्राज्य का छठा शासक औरंगजेब भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद व्यक्तियों में से एक है। हालाँकि उसके शासन की पहचान सैन्य विस्तार धार्मिक रूढ़िवादिता और व्यापक आक्रोश को जन्म देने वाली नीतियों से थी लेकिन उसके निजी जीवन के कुछ कम ज्ञात पहलू हैं जो उनके चरित्र के बारे में जानकारी देते हैं। ऐसी ही एक दिलचस्प आदत थी उसकी रोज़ाना टोपी बुनने की आदत।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/uxvaNjk

Comments