भारत आएंगे चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फोंट, लिथियम डील पर रहेगा फोकस; अब तक चीन मारता रहा है बाजी
दक्षिण अमेरिकी देश चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फोंट 1 से 5 अप्रैल 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह 16 वर्षों में किसी चिली राष्ट्रपति का पहला दौरा होगा। भारत चिली के विशाल लिथियम भंडार तक पहुंच बनाना चाहताहैजो विकसित भारत 2047 की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। दौरे में एफटीए व्यापारिक समझौते और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी। फोंट आगरा बेंगलुरू और मुंबई भी जाएंगे।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/DBJP76e
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/DBJP76e
Comments
Post a Comment