CISF की तटीय साइक्लोथॉन ने पूरी की आधी यात्रा, गुरुवार को मुंबई में होगा समारोह

गुजरात के लखपत फोर्ट से शुरू हुआ सीआईएसएफ कोस्टल साइक्लोथॉन -2025 गुरुवार को मुंबई पहुचेगा। इसके साथ ही इसकी आधी दूरी पूरी हो जाएगी। यह ऐतिहासिक यात्रा का आयोजन तटीय सुरक्षा के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए की गई है। सीआईएसएफ का कोस्टल साइक्लोथॉन -2025 की यात्रा एक अप्रैल को कन्याकुमारी में पूरी होगी। अभी तक इस यात्रा ने अपना आधा सफर तय किया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/bu4j1Mz

Comments