Hindi Row: 'भारत को दो नहीं, अनेक भाषाओं की जरूरत', पवन कल्याण बोले- तमिलनाडु के नेता करते हैं पाखंड

पवन कल्याण ने कहा कि भारत को दो नहीं तमिल समेत अनेक भाषाओं की जरूरत है। तमिलनाडु के राजनेताओं पर पाखंड का आरोप लगाया और कहा कि वे हिंदी का विरोध करते हैं लेकिन वित्तीय लाभ के लिए तमिल फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति देते हैं। साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के नेताओं पर पाखंड करने का आरोप लगाया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/PgWmDsG

Comments