कैसे लिखी गई 26/11 हमले की कहानी, 21 नवंबर को कहां-कहां गया तहव्वुर राणा? भारत आते ही खुल जाएंगे सारे राज
मुंबई आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाने वाला आतंकी तहव्वुर राणा 10 अप्रैल को भारत पहुंचेगा। मुंबई हमले की जांच कर रहे एनआईए अधिकारी डेविड कोलमैन हेडली और तहव्वुर राणा दोनों से अमेरिकी जेल में पूछताछ कर चुके हैं। लेकिन वह बहुत ही सीमित पूछताछ थी और हमले की रेकी करने के लिए हेडली को फंडिंग करने तक सीमित थी और यह पूछताछ अमेरिकी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई थी।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/NzMfyS2
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/NzMfyS2
Comments
Post a Comment