26/11 के हीरो तुकाराम ओंबले के भाई बोले- 'बड़ा दिन.. जल्द फांसी दी जाए'

26/11 हमले में शहीद हुए तुकाराम ओंबले के भाई और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर खुशी जताई है और उसे जल्द फांसी देने की मांग की है। राणा हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली का करीबी रहा है। शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के पिता ने इसे कूटनीतिक सफलता बताया पर आगाह किया कि अब भी लंबी कानूनी लड़ाई बाकी है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/KM4omVN

Comments