ड्रग्स बेचकर आतंकियों को फंड करती है ISI, कंगाल पाकिस्तान के बुरे दिनों का अब शुरू होगा काउंटडाउन

पिछले दिनों अमेरिका में एफबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया आतंकी हैप्पी पशिया आतंकी-तस्कर-गैंगस्टर गिरोहों के बीच कड़ी का काम करता था। पंजाब में दर्जनों ग्रेनेड हमलों का आरोपी पशिया बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी है और आईएसआई के इशारे पर पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पंजाब और हरियाणा में कई गैगस्टर सक्रिय हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/uTPDV5H

Comments