न गोला-बारूद, न हौसला... युद्ध हुआ तो भारत के सामने 4 दिन भी टिक नहीं पाएगा पाकिस्तान, पढ़ें क्या है सबसे बड़ी वजह

Pahalgam Terror Attack भारत और पाकिस्तान के बीच अगर दोनों देशों में युद्ध की नौबत आती है तो पड़ोसी देश भारत के सामने चार दिन भी टिक नहीं पाएगा। पाकिस्तान के गोला-बारूद भंडार केवल 96 घंटे के उच्च-तीव्रता वाले संघर्ष को झेल सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि गोला-बारूद की कमी के कारण पाकिस्तानी शीर्ष सैन्य अधिकारी काफी हद तक घबराहट की स्थिति में हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/nc13RAE

Comments