म्यांमार के शरणार्थियों का बायोमेट्रिक डाटा जल्द जुटा सकता है मिजोरम, पोर्टल में जरूरी बदलाव का काम पूरा

मिजोरम सरकार म्यांमार से आए 33 हजार से अधिक शरणार्थियों का बायोमेट्रिक डाटा जल्द जुटाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए पोर्टल में जरूरी बदलाव कर दिए हैं। गृह मंत्रालय की स्वीकृति मिलते ही बायोमेट्रिक नामांकन शुरू हो जाएगा। अधिकांश शरणार्थी चिन समुदाय के हैं जो फरवरी 2021 से मिजोरम में शरण ले रहे हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/niFuUjK

Comments