Crude Oil: चार साल के निचले स्तर पर क्रूड, एक महीने में 10 डॉलर प्रति बैरल की आई कमी

वैश्विक अनिश्चितता के बीच कच्चे तेल की कीमत 62 डालर प्रति बैरल के साथ चार साल के निचले स्तर पर आ गई है। जानकारों का मानना है कि कच्चे तेल में होने वाली इस गिरावट से पाकिस्तान के साथ युद्ध के इस माहौल में भारत को वित्तीय मजबूती मिलेगी। वर्तमान वैश्विक हालात को देखते हुए कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के आसार नहीं दिख रहे हैं।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/YGfQWjX

Comments