भारत-पाक तनाव के बीच एअर इंडिया का बड़ा फैसला, तुर्किये की कंपनी से विमान रखरखाव का करार रद करने पर विचार

एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान तुर्किये के रुख को देखते हुए एयरलाइन अपने बी777 और बी787 जैसे विमानों के रखरखाव का जिम्मा टर्किश टेक्निक के बजाय किसी और कंपनी को सौंपने पर विचार कर रही है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने पहले ही तुर्किये की एक कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/obERqr4

Comments