गाजीपुर टू मेघालय..., फ्लाइट के अंदर से सोनम की पहली तस्वीर आई सामने; कल घटनास्थल भी ले जा सकती है पुलिस

इंदौर के व्यापारी राजारघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को पत्नी सोनम रघुवंशी पर मास्टरमाइंड होने का शक है। सोनम को मेघालय पुलिस कोलकाता से शिलांग ले जा रही है। पुलिस सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह सहित अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस घटनास्थल पर अपराध की पुनर्रचना करेगी। सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/x3GdDBt

Comments