IGL ने 1 रुपए घटाए CNG के दाम, सोमवार सुबह 6 बजे से लागू होगी नई कीमत

CNG price cut सीएनजी गाड़ियां चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG के दाम में 1 रुपए प्रति किलो की कटौती कर दी है। हालांकि ये कटौती फिलहाल सिर्फ करनाल के लिए की गई है। करनाल में एक किलो सीएनजी की कीमत अब घटकर 83.43 रुपए हो गई है जो पहले 84.43 रुपए प्रति किलो थी।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/Fy9hBk3

Comments