राजस्थान और मध्य प्रदेश में आतंकी संगठन के ठिकानों पर NIA के छापे, डिजिटल डिवाइस समेत कई संदिग्ध सामग्री जब्त

आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर(एचयूटी) के नेटवर्क से जुड़े ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शनिवार को दबिश दी। भोपाल के तीन और राजस्थान के झालवाड़ जिले में दो स्थानों पर एनआइए ने छापा मारकर डिजिटल डिवाइस समेत कई संदिग्ध सामग्री जब्त की है। वहीं पिछले दिनों दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार संदिग्ध मोहसिन की निशानदेही पर यह छापेमारी की गई।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/NZYum8K

Comments