गर्व की बात! 10 सालों में 11.8 करोड़ महिलाओं ने लिया पहली बार कर्ज, जानें कैसे खुद को बना रहीं आत्मनिर्भर

पिछले 10 सालों में 11.8 करोड़ महिलाओं ने पहली बार कर्ज लिया जिससे उन्हें नए अवसर मिले। ट्रांसयूनियन सिबिल की रिपोर्ट के अनुसार दो दशकों में 71.40 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को कर्ज मिला है जिससे परिवारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने क्रेडिट रिपोर्टिंग सिस्टम के महत्व पर जोर दिया।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/OnbSsQY

Comments