30 IED ... नौ पिस्तौल... 26 एसएलआर, मणिपुर में हथियारों जखीरा बरामद; सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

मणिपुर के चार पहाड़ी जिलों में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में 200 से अधिक हथियार 30 आईईडी और युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की है। इंफाल में पुलिस के अनुसार यह अभियान तेग्नौपाल कांगपोकपी चंदेल और चूड़चंद्रपुर जिलों में चलाया गया। बरामद हथियारों में इंसास राइफलें एसएलआर और आईईडी शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/4u7eqvH

Comments