Air India Plane Crash: 'पायटल 100 प्रतिशत सही थे', कैसे काम करता है कट ऑफ फ्यूल स्विच? IAF के पूर्व कैप्टन ने समझाया

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे (Air India Plane Crash) की जांच के लिए AAIB ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार विमान के दोनों ईंधन कट-ऑफ स्विच रन से कट-ऑफ में बदल गए थे। पूर्व पायलट कैप्टन एहसान खालिद ने पायलटों का बचाव करते हुए कहा कि उनकी कोई गलती नहीं थी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/wmXnQb0

Comments