बब्बर खालसा के आतंकी को किराए पर मकान देने पर भवन स्वामी गिरफ्तार, जानकारी छुपाने का आरोप

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के सदस्य आकाशदीप उर्फ बाज को किराए पर मकान देने वाले भवन स्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके साथ क्रेन संचालक हरभजन सिंह को भी हिरासत में लिया है। दोनों पर जानकारी छुपाने का आरोप है। बीकेआइ से जुड़ा आकाशदीप बटाला में किला लाल सिंह थाने में रॉकेट लांचर से हमला कर भागा था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/dyJ3Ux4

Comments