जयपुर में छुप कर शादी रचा रहा था महादेव सट्टा ऐप मामले का आरोपी, अधिकारी को देखते ही फेरे छोड़कर भागा

जयपुर के एक फाइव-स्टार होटल में महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले में ईडी ने छापा मारा। आरोपी सौरभ आहूजा जो वहां शादी कर रहा था फेरे लेने के बाद दुल्हन को छोड़कर भाग गया। ईडी ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सौरभ सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का करीबी है। आहूजा बंधु जो भिलाई के रहने वाले हैं 2017-18 से ऑनलाइन सट्टा कारोबार में शामिल हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/4OnBysv

Comments