ट्रंप ने बांग्लादेश को दिया तगड़ा झटका, लेकिन भारत को होगा बड़ा फायदा; कैसे टैरिफ के फैसले ने इंडिया की कर दी मौज?

ट्रंप प्रशासन के टैरिफ फैसलों से अनिश्चितता है। अमेरिका ने बांग्लादेशी वस्तुओं पर 35% शुल्क लगाया है जिससे भारतीय गारमेंट निर्यातकों को उम्मीद है। माना जा रहा है कि कम टैरिफ पर भारत से बात बनने से बांग्लादेश के गारमेंट निर्यात को झटका लगेगा और भारत को फायदा होगा। गारमेंट कंपनियों के शेयर में तेजी आई है क्योंकि बांग्लादेश के निर्यात में कमी से भारत को फायदा हो सकता है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/RTHxfW7

Comments