NISAR: हर 12 दिन में धरती का मानचित्र बनाएगा निसार, बदल जाएगा पृथ्वी की निगरानी का तरीका

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बीच साझेदारी के तहत बुधवार को जीएसएलवी राकेट की सफल उड़ान के साथ निसार उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया गया। यह उपग्रह 240 किलोमीटर चौड़े रडार क्षेत्र का उपयोग करके हर 12 दिन में धरती का मानचित्र बनाएगा। भूस्खलन क्षेत्रों तक हर चीज पर नजर रखने के लिए डाटा उपलब्ध होगा।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/6aUDQGV

Comments