अब नामीबिया में भी UPI से हो सकेगा पेमेंट, पीएम मोदी के दौरे में हुआ लाइसेंसिंग समझौता; इन मुद्दों पर भी बनी सहमति

नामीबिया ने भारतीय डिजिटल भुगतान तकनीक यूपीआई को अपनाने की स्वीकृति दे दी है। नामीबिया सरकार इसके लिए भारत के साथ लाइसेंसिंग समझौता करेगी। इस साल के अंत तक नामीबिया अफ्रीका का पहला देश होगा जहाँ यूपीआई से भुगतान होगा। विंडहोक में पीएम मोदी और राष्ट्रपति नंदी-एनदैतवाह के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बनी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/pgtRz2D

Comments