मुंबई में खुला देश का पहला प्राइवेट गणित अनुसंधान संस्थान, दुनिया भर के शीर्ष शोधकर्ता और गणितज्ञ होंगे शामिल
मुंबई में देश का पहला प्राइवेट गणित अनुसंधान संस्थान खुला। लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा स्थापित लोढ़ा गणितीय विज्ञान संस्थान (एलएमएसआई) का नेतृत्व डॉ. कुमार मूर्ति करेंगे। अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि संस्थान में दुनिया भर के शीर्ष शोधकर्ता और गणितज्ञ शामिल होंगे। डॉ. मंजुल भार्गव सलाहकार होंगे। डॉ. वी. कुमार मूर्ति ने इसे भारतीय गणित के लिए क्रांतिकारी बताया।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/LO5vUrJ
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/LO5vUrJ
Comments
Post a Comment