ट्रंप के टैरिफ पर भारत सरकार का सख्त जवाब, रूस से तेल आयात पर खोली यूरोप-अमेरिका की पोल, साफ किया नहीं झुकेंगे

India Slams America on Tariff विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस के साथ द्विपक्षीय व्यापार को लेकर भारत को निशाना बनाना अनुचित और अविवेकपूर्ण है। किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तरह भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा। सरकार ने कहा कि रूस से तेल आयात करने पर भारत की आलोचना करने वाले देश स्वयं रूस के साथ व्यापार में शामिल हैं।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/yuJk1Wi

Comments