लालबागचा राजा का 13 घंटे देरी से हुआ विसर्जन, तोड़ी गईं परंपराएं... आखिर ऐसा क्यों हुआ?

मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेश मूर्ति का विसर्जन इस साल 13 घंटे देरी से हुआ। ऊंची लहरें और तकनीकी खराबी के कारण विसर्जन में देरी हुई जिससे भक्तों में निराशा हुई। मूर्ति विसर्जन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म में तकनीकी खराबी आ गई। मछुआरा समुदाय के अनुसार पहले उन्हें उत्सव में शामिल होने के लिए छुट्टी मिलती थी लेकिन धीरे-धीरे यह समय कम कर दिया गया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/vAqJgnF

Comments