GST On Car-Bikes: 8 से 12 प्रतिशत तक घट सकती है कार-दोपहिया की कीमतें, ऑल्टो से स्प्लेंडर तक कितनी घटेगी कीमत?

जीएसटी दरों में बदलाव से ऑटोमोबाइल उद्योग पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। छोटी कारों और 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी दर 28% से घटकर 18% हो गई है जिससे मारुति सुजुकी टाटा मोटर्स हुंडई और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है। कारों की कीमतों में 40 हजार से 80 हजार रुपये तक की कमी हो सकती है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/vqGTp0d

Comments