भगोड़ा हर्षित बाबूलाल जैन UAE से गिरफ्तार, CBI ने इंटरपोल से जारी कराया था रेड कॉर्नर नोटिस

सीबीआई ने गुजरात पुलिस विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से भगोड़े हर्षित बाबूलाल जैन को यूएई से वापस लाने में सफलता पाई। हर्षित बाबूलाल जैन कर चोरी अवैध जुआ और मनी लांड्रिंग के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा वांछित था। सीबीआई ने इंटरपोल के माध्यम से हर्षित बाबूलाल जैन के विरुद्ध रेड नोटिस प्रकाशित करवाया था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/enmSgH3

Comments