भारत सरकार ने ड्राइवर द्वारा संचालित नेशनल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म भारत टैक्सी लॉन्च किया है, जो 1 जनवरी से दिल्ली में शुरू होगा। यह ड्राइवरों को किराए का मालिकाना हक, प्रॉफिट-शेयरिंग और बोर्ड में प्रतिनिधित्व देता है। मौजूदा कैब सेवाओं में ड्राइवरों की समस्याओं और यात्रियों की दिक्कतों को दूर करने के लिए यह सेवा शुरू की गई है। यह ड्राइवरों को ज्यादा कमाई और यात्रियों को बिना सर्ज प्राइसिंग के सस्ता व भरोसेमंद सफर प्रदान करती है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/SxNuH87
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/SxNuH87
Comments
Post a Comment