'मोदी सरकार सत्ता नहीं, सेवा की पर्याय'; PMO का नाम सेवातीर्थ करने पर बोले अमित शाह

प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदलकर 'सेवा तीर्थ' कर दिया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार सेवा का पर्याय है। पीएमओ नए परिसर में शिफ्ट होगा, जिसका नाम भी 'सेवा तीर्थ' रखा गया है। इससे पहले पीएम आवास का नाम भी बदला गया था। 

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/9SWx05n

Comments