संसदीय समितियों को दो विधेयकों पर रिपोर्ट पेश करने के लिए मिला और समय, विपक्ष का SIR पर हंगामा

लोकसभा ने दिवालियापन कानून और जन विश्वास संशोधन विधेयकों पर संसदीय समितियों को रिपोर्ट देने के लिए समय बढ़ाया। दिवालियापन कानून संशोधन विधेयक को शीतकालीन सत्र के अंत तक का समय मिला है, जिसमें कानून में कई बदलाव प्रस्तावित हैं। जन विश्वास विधेयक, जिसका उद्देश्य व्यापार सुगमता को बढ़ावा देना है, को भी समय सीमा दी गई है। इसमें छोटे अपराधों को गैर-आपराधिक बनाने का प्रस्ताव है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/psASxto

Comments