कपल के कमरे में झांकना पड़ा महंगा, उदयपुर के एक होटल पर 10 लाख रुपये का जुर्माना; निजता भंग करने का मामला
यह पूरा मामला 26 जनवरी 2025 को घटित हुआ, जब चेन्नई की एक महिला अधिवक्ता ने अपने पति के साथ पिछोला झील के नजदीक स्थित इस होटल में "ग्रैंड रूम विद लेक व्यू" एक रात के लिए 55,500 रुपये में बुक किया था। दंपति ने शिकायत की कि जब वे बाथरूम में थे, तभी होटल के हाउसकीपिंग स्टाफ ने मास्टर की का इस्तेमाल कर कमरे में अनधिकृत प्रवेश किया।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/h5cVlL1
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/h5cVlL1
Comments
Post a Comment