आपस में बात करेंगी गाड़ियां... ऑटोमैटिक ब्रेकिंग से लेकर कैशलेस इलाज तक, क्या है सरकार का पूरा प्लान?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि भारत जल्द ही व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) कम्युनिकेशन तकनीक लागू करेगा, जिससे सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी। यह तकनीक वाहनों को सीधे संवाद करने और ड्राइवरों को अलर्ट देने में मदद करेगी। इसके साथ ही, सरकार ने दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज, ट्रकों में AC केबिन, ADAS फीचर्स, भारत NCAP और नई बाइक के साथ दो ISI हेलमेट अनिवार्य करने जैसी कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं भी शुरू की हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3H8PsVj

Comments