कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट

Centre for Monitoring Indian Economy (CMIE) गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ लगाया गया था इस वजह से बेरोजगारी दर 23.5 प्रतिशत के रिकार्ड स्तर तक चली गयी थी। देश में 97 प्रतिशत परिवार की आय महामारी के दौरान कम हुई है।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/3uD75sA

Comments