भारतीय तटरक्षक बल से आज जुड़ेगा जहाज 'सजग', आत्मनिर्भर भारत की दिखेगी झलक

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) को आज यानी शनिवार को स्वदेशी निर्मित और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए मेक इन इंडिया के तहत आईसीजी शिप सजग के (ICG ship Sajag) रूप में एक नया पहरेदार मिलेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल इस जहाज को आदेश देंगे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2SBdnM3

Comments