हर मोर्चे पर मुस्तैद हैं रेलवे सुरक्षा बल के जवान, रेल यात्रा के दौरान अपराधियों से सुरक्षा की पूरी गारंटी
रेलवे सुरक्षा बलों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए इस साल जनवरी में कुल 1045 बच्चों को बचाया है। गुरुवार रेलवे ने बताया कि कुल संख्या में करीब 344 लड़कियां भी शामिल हैं जिन्हें अगर वक्त रहते नहीं बचाया गया होता तो वो तस्करी का शिकार हो सकती थीं।।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/ieLED9Y
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/ieLED9Y
Comments
Post a Comment