इलाज में लापरवाही पर उपेक्षा से मौत का मामला बनता है न कि हत्या का, राजस्थान के मामले में डाक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना बड़ा सवाल
इलाज में लापरवाही और डाक्टरों की जवाबदेही के कानूनी प्रविधानों को खंगालना जरूरी है। जानकारों का कहना है कि कानून में डाक्टरों को कुछ संरक्षण तो है लेकिन पूरी तरह छूट नहीं है। इलाज में लापरवाही पर आपराधिक और दीवानी दोनों तरह की कार्यवाही हो सकती है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/E1Npg56
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/E1Npg56
Comments
Post a Comment