रात में लड़ने के लिए तैयार हो रही भारतीय सेना, आधुनिकीकरण की 93 परियोजनाओं पर काम जारी

सेना के आधुनिकीकरण की कुल 93 परियोजनाएं चल रही हैं जिनकी प्रगति विभिन्न चरणों में है। इनके तहत कुल 1.37 लाख करोड़ रुपये के हथियारों और उपकरणों की खरीद होनी है। इस धनराशि के 22 सौदों में से 19 में इसी वित्त वर्ष में खरीद होनी है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/mAclwjS

Comments