मुंद्रा पोर्ट हेरोइन मामले में दिल्ली से दो मुख्य आरोपित गिरफ्तार, NIA ने कहा- तस्करी में थे शामिल

हेरोइन को अफगानिस्तान से ईरान के बांदर अब्बास पोर्ट के माध्यम से पाउडर और बिटुमिनस कोयले की खेप में छिपाकर आयात किया गया था। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने 13 सितंबर 2021 को मुंद्रा पोर्ट से 2988 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/o7PFALf

Comments