मौद्रिक नीति समीक्षा पर दिखेगा वैश्विक मंदी की आहट का असर, सिर्फ रेपो रेट बढ़ाने तक सीमित नहीं होंगे केंद्रीय बैंक के कदम

आशंका है कि विश्व मंदी की तरफ बढ़ चला है। भारत के वित्त मंत्रालय की तरफ से संभावित वैश्विक मंदी या इससे भारतीय इकोनमी पर असर को लेकर अभी सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन अंदरखाने पूरे हालात पर नजर रखी जा रही है।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/UTlGADr

Comments